मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में हुई भर्तियों के मामले में उच्च स्तरीय समिति की संस्तुति पर विधानसभा अध्यक्ष ने वर्ष 2016 से 2021 तक हुई सभी भर्तियों को निरस्त करने के निर्णय का स्वागत किया है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण को त्वरित जांच कर निर्णय लिये जाने पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में सदन और सरकार एकजुट है।
बता दे कि विधानसभा भर्ती मामले में मुख्यमंत्री ने सरकार का रुख स्पष्ट करते हुए विधानसभा अध्यक्ष से भर्तियों की जांच करने का आग्रह किया था। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार की मंशा के अनुसार इस पर उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर समयबद्ध तरीके से जांचके निर्देश दिए। जाँच रिपोर्ट में समिति ने संस्तुति की है कि 2016 में 150, वर्ष 2020 में 6 और वर्ष 2021 में 72 तदर्थ भर्तियों को निरस्त किया जाए।
सीएम ने कहा कि विधानसभा में जो नियमविरुध भर्तीया हुई है उसे निरस्त कर दिया गया है लिहाजा अब चैप्टर क्लोज है। यही नहीं, विधानसभा ने कर्मचारियों के निरस्त के अनुमोदन पत्र को शासन में भेजा है जिसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि अध्यक्ष के संसुतियो के आधार पर कार्यवाही होगी।
I’m really impressed together with your writing skills and also with the structure in your blog. Is that this a paid subject matter or did you customize it your self? Either way keep up the nice high quality writing, it’s rare to see a nice weblog like this one nowadays!